वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत की जबरदस्त छलांग, PM मोदी ने जताई खुशी..

108

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत के 16 स्थानों की शानदार छलांग पर खुशी जाहिर की है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक उत्साहजनक प्रवृत्ति बताया है. उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार के सुधारों के जरिये हुआ है और इसका फोकस लॉजिस्टिक के बुनियादी ढांचे में सुधार पर है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉजिस्टिक के बुनियादी ढांचे में हासिल ये लाभ लागत कम करेंगे और हमारे कारोबार को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएंगे. गौरतलब है कि विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत 38वें स्थान पर पहुंच गया है.

लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स हुई प्रगति पर अपनी खुशी जाहिर की

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके भारत की वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स हुई प्रगति पर अपनी खुशी जाहिर की. 2014 में विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत 54वें स्थान पर था. 2014 से 2022 तक भारत ने 16 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाई है. लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स बड़े डेटासेट के साथ ट्रैकिंग शिपमेंट से हासिल संकेतकों के साथ व्यापार की रफ्तार को मापता है. इसके बारे में कई डेटा भागीदार एलपीआई को सभी जरूरी आंकड़े उपलब्ध कराते हैं.