पाकिस्तान की तरह चीन भी खेल रहा है डबल गेम! रूस से ‘दोस्ती’ का हाथ और यूक्रेन के साथ..

16

रूस-यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान अपनी दोहरी चाल से काफी पैसे कमा रहा है. जहां उसने रूस के साथ सस्ते पेट्रोलियम तेल का समझौता कर लिया है वहीं, युद्ध में यूक्रेन को मिसाइलें, तोप के गोले और टी-80 टैंकों की सप्‍लाई करके पश्चिमी देशों से लाखों डॉलर कमा रहा है. लेकिन पाकिस्तान के इस गेम में चीन भी शामिल हो गया है. बताया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान के रास्ते यूक्रेन को ड्रोन भेजकर पैसा कमाने वाला है, वहीं, रूस के साथ भी दोस्ती का ढोंग भी कर रहा है.

हथियारों की सप्लाई आसान हो जाएगी

चीन पर पश्चिमी देश लगातार आरोप लगाते रहते हैं, कि वह रूस को हथियारों की मदद कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान ने पोलैंड के रास्‍ते यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है. अब पाकिस्‍तानी सरकार पोलैंड में एक डिफेंस ट्रेडिंग फर्म स्‍थापित कर रही है जिससे हथियारों की सप्लाई आसान हो जाएगी. वहीं, इसी डिफेंस फर्म के साथ चीन ने भी पार्टनरशिप की है. ये पार्टनरशिप चीन-पाकिस्तान की सदाबहार दोस्ती का प्रतीक बताई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here