कोरोना कोरोना के पिछले 24 घंटे में 7, 774 नए केस, एक्टिव केस 90 हज़ार के पार By Aman Yadav - December 12, 2021 224 FacebookTwitterWhatsApp देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7, 774 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 8,464 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3,41,22,795 हो गई है. भारत के एक्टिव केस वर्तमान में 92,281 है. ये 560 दिनों में सबसे कम है.