Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए 26 हजार नए केस, 252 संक्रमितों की मौत

279
corona update today
corona update today

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले इन दिनों 30 हजार से अधिक हैं. कोरोना संक्रमण के मामले वर्तमान में 30 हजार से कम हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 26,115 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 34,469 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इस दौरान 252 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

अबतक 3,27,49,574 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,09,575 एक्टिव मामले हैं.बता दें कि वर्तमान दें कि 81,85,13,827 लोगों का टीकाकरण किया गया. वहीं 96,46,778 लोगों का बीते 24 घंटे में टीकाकरण किया गया है. वर्तमान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,45,385 से अधिक हो चुकी है. वहीं अबतक कोरोना से कुल 3,35,04,534 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.