देश में कोरोना से बड़ी राहत – 1 लाख से नीचे आई सक्रिय मामलों की संख्या, 24 घंटे में हुई 267 मौतें

383
corona-update-today

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 8,954 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस महामारी से 267 लोगों की मौत हुई है और 10,207 और मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में भारत में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है जो कि 99,023 है. देश में अभी तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,24,10,86,850 पहुंच चुका है.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,954 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,96,776 हो गई है. वहीं, 267 और संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,247 तक पहुंच गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

देश में अब तक कोविड से पीड़ित होने के बाद कुल 3,40,28,506 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 99,023 मरीज उपचाराधीन हैं