देश में बीते 24 घंटे में मिले 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, 318 की मौत; 43 लाख को लगी वैक्सीन

531
corona update today
corona update today

कोविड-19 को लेकर भले ही देशभर में बहुत से लोग लापरवाह हो गए हों, लेकिन अब भी इसका प्रकोप जारी है. बुधवार को 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोविड के 22 हजार 431 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यही नहीं 318 लोगों की कोविड-19 के चलते बुधवार को मौत भी हो गई.

हालांकि, राहत की खबर यह है कि मंगलवार को कोविड-19 से रिकवर होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा यानी 24 हजार 602 रही. इस तरह से अब देश में कोविड-19 के कुल 2 लाख 44 हजार, 198 एक्टिव केस बचे हैं. अब तक कोविड-19 से रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख से ऊपर पहुंच गई है. कोविड-19 के चलते अब तक देशभर में कुल 4 लाख 49 हजार 856 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 43 लाख 09 हजार 524 वैक्सीन लगाई गई हैं. इस तरह से देशभर में अब तक कुल 92 करोड़ 63 लाख, 68 हजार, 608 वैक्सीन लग चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, जिसके तहत एक बड़ी आबादी को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की शील्ड मिल चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिये के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है.