Sharad Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

    381

    आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. देशभर के मंदिरों में माता के जयकारों के साथ सुबह मंदिरों के कपाट खुले. दिल्ली स्थिति झंडेवालान मंदिर में नवरात्र के पहले दिन की शुरुआत अंबे गौरी आरती के साथ हुई. इस बार नवरात्रि आठ दिन की हैं जो गुरुवार 7 अक्टूबर से अगले शुक्रवार 15 अक्टूबर तक चलेंगी.

    नवरात्र की शुरुआत के साथ ही सुबह से ही देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. घरों और विभिन्न सोसाइटियों में आज कलश स्थापना की जाएगी.

    ओडिशा के बिराज मंदिर शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं को पूजा करने और रथ यात्रा देखने की अनुमति मिल गई है. इसके लिए उन्हें सुबह 5 से 1 बजे तक यहां आना होगा. दोपहर तीन बजे से अगली सुबह 5 बजे तक रथ यात्रा में किसी भी श्रद्धालु को अनुमति नहीं दी जाएगी. जाजपुर के डीएम चक्रवर्ती सिंह राठौर ने कहा कि इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे.

    उधर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुरुवार की सुबह-सुबह मुंबई स्थित सिद्धी विनायक गणपति मंदिर पहुंचे और प्रार्थना की.