कोरोना के दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी, 24 घंटे में सामने आए 23068 नए मरीज

668
corona update

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को जहां 24,712 लोग इस वायरस की चपेट में आए थे। वहीं शुक्रवार को 23,068 मरीज कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23,068 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,46,846 हो गई है। वहीं, इस दौरान 336 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,092 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 97 लाख से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 24,661 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वर्तमान में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 97,17,834 है।