योगी सरकार को बदनाम कर रहे संस्कृती विभाग के भष्ट अधिकारियो के दोगले व्याहार के खिलाफ थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन जनजागरण अभियान चलायगा: दबीर सिद्दीकी

392

एक तरफ बड़े बड़े सरकारी इवेंट्स पर इस कोविड -19 कोरोना काल मे किसी भी तरह की कोई बंदिशे नहीं है वही दूसरी तरफ आम कलाकारों पर हजारो नियम कानून लगाकर उनके जीवन को मुश्किल बनाया जा रहा है।

इससे न केवल कलाकारों को आर्थिक नुक्सान हो रहा, साथ ही साथ वह अपने कला को प्रदर्शित भी नहीं कर पा रहे. थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने संस्कृती विभाग के भष्ट अधिकारियो के दोगले व्याहार की घोर निंदा करते हुए आज कार्यकारिणी की बैठक संस्था सभागार मे की।

इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने कहा की- आज से अटल ज्यंती के उपल्क्ष मे तीन दिनो तक संगींत नाटक अकादमी मे चल रहे आयोजन मे संस्कृती विभाग के द्वारा लाखो करोडो रूo खर्च तो कर दिये गये लेकिन दशको के नाम पर कोई नही था ऐसे मे इस सरकारी आयोजन का क्या औंचित है यह समझ से परे है संस्कृती विभाग के भष्ट अधिकारियो ऐसे आयोजनो से अपनी जेबे गरम करने वाले कलाकारो को ही बार बार कार्यक्रम देते रहते है और बैनर पोस्टर लाइट साऊड आदि का कार्य भी अपने जेब गरम करने वालो से ही कराया जाता है वही अयोध्या मे दीपोत्सव हो या फिर लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह उसमे भी करोड़ो रुपये खर्च कर अपनी जेब भी गरम की, उत्तर प्रदेश के आम कलाकारों के साथ हो रहे इस सौतेले व्यहार को एसोसिएशन मुखरता से उठाएगी और एक जनजागरण अभियान की शुरुआत करेगी जिसमे एसोसिएशन के प्रदेश के सदस्य अपने अपने जिलों मे कलाकारों को इस बात से रूबरू कराएँगे और वर्तमान योगी सरकार को बदनाम कर रहे संस्कृती विभाग के भष्ट अधिकारियो के दोगले व्याहार के खिलाफ थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन जनजागरण अभियान चलायगा.