अनुराग श्रीवास्तव: चाबहार बंदरगाह पर होने वाली अगली बैठक के लिए अफगानिस्तान को आमंत्रित करेगा भारत

    227

    रणनीतिक तौर से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग को लेकर होने वाली भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान की अगली बैठक के लिए अफगानिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि इस बैठक की मेजबानी भारत करेगा और इसकी तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान की पहली त्रिपक्षीय वार्ता 14 दिसंबर को हुई थी और इसमें कारोबार तथा क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए बंदरगाह के संयुक्त उपयोग की संभावना पर बातचीत हुई थी। श्रीवास्तव ने कहा कि अफगानिस्तान एक अहम साझेदार है और उसे अगली बैठक के लिए बुलाया जाएगा।