कानपुर: हैवानियत मामले में एसडीएम-लेखपाल सस्पेंड, 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज..

166

यूपी के कानपुर देहात में हुई हैवानियत ने हर किसी को झगझोर के रख दिया है. झोपड़ी के अंदर जिंदा जल रही मां-बेटी माँगती रही जान की भीख, दबंग कहते रहे… सबको जला दो. इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई है एफआईआर

दरअसल जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों की शिकायत पर कई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा एसओ दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, जेसीबी ड्राइवर दीपक, मड़ौली गांव के निवासी अशोक, अनिल, निर्मल और विशाल शामिल हैं। वहीं इन लोगों के अलावा 10 से 12 अज्ञात लोगों, 3 लेखपाल और 12 से 15 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।