पॉलिटिक्स में आने के सवाल पर कंगना रनौत की दो टूक – कहा अगर कल लोग मुझे एक राजनेता के रूप में देखेंगे तो यकीनन पॉलिटिक्स में आना पसंद करुँगी

401

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट फिलहाल अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘थलाइवी’ आज देश के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का किरदार निभाया है। कंगना की फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें जयललिता के रूप में देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं पर्दे पर राजनीति करने के दौरान अब एक्ट्रेस ने असल जिंदगी की राजनीति को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

कंगना के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे, ऐसे में अब कंगना ने ख़ुद ये साफ कर दिया है कि वो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल वो एक्टिंग की दुनिया में खुश हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस पर छपी खबर के मुताबिक हाल ही थलाइवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कंगना से पूछा गया, ‘क्या ये फिल्म किसी भी तरह से उनके राजनीति में आने का रास्ता है?’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘फिल्म कई मल्टीप्लेक्स में हिंदी में रिलीज़ नहीं होगी, मल्टीप्लेक्स ने हमेशा प्रोड्यूसर्स को परेशान करने की कोशिश की है। मैं एक नेशनलिस्ट हूं, देश के बारे में बात करती हूं इसलिए नहीं कि मैं एक पॉलिटिशियन हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं देश की नागरिक हूं। अब रही पॉलिटिक्स में आने की बात तो अभी मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर खुश हूं। लेकिन अगर कल को लोग मुझे पसंद करेंगे मुझे सपोर्ट करेंगे, तो यकीनन में पॉलिटिक्स में आना पसंद करूंगी’।

कंगना ने की फैंस से अपील

कंगना रनोट ने थलाइवी की रिलीज से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा,’ दो साल पहले, मैंने पर्दे पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक की भूमिका निभाने की यात्रा शुरू की थी। हमारे रास्ते में कई बाधाएं और चुनौतियां थीं, लेकिन मुझे और मेरी टीम ने जया अम्मा और सिनेमा के लिए जुनून को आगे बढ़ाया। इस शुक्रवार, हमारी फिल्म आखिरकार अपने दर्शकों तक पहुंचेगी, इसे अपने नजदीकी थिएटर में जरूर देखें। मैं पहले से ही फिल्म के लिए शानदार समीक्षाओं से अभिभूत हूं। एडवांस बुकिंग अब खुली है, अपने टिकट बुक करें और बड़े पर्दे पर अम्मा जयललिता की महान कहानी का आनंद लें।’