कोरोना के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द – ECB ने किया कंफर्म

    362

    भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गया है। यह फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से लिया गया है। इससे पहले मैच को लेकर अपडेट आया था कि शुक्रवार से शुरू होने यह मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा।

    कोरोना ने किया मैनचेस्टर में खेल!
    इससे पहले गुरुवार को ECB और BCCI के बीच टीम इंडिया के दूसरे फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर बैठक चली थी. योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी RT-PCR टेस्ट हुआ था, जिसमें सबका रिजल्ट नेगेटिव आया है. लेकिन इसके बाद भी कोरोना का साया टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बरकरार रहा था.

    इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैनचेस्टर टेस्ट के टलने को लेकर क्रिकेट फैंस से माफी मांगी है. साथ ही कहा कि इसे लेकर डिटेल इंफॉर्मेशन जल्दी ही शेयर की जाएगी.