कंगना रणौत ने की देश का नाम बदलने की मांग, बोलीं- ‘इंडिया’ गुलामी का प्रतीक, भारत सही है

469
Kangana Ranaut Controversy

बॉलीवुड अभिनेत्री ‘पंगा गर्ल’ यानि कंगना रणौत फिल्में तो करती ही हैं साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर किसी ना किसी सामाजिक-राजनीतिक और फिल्मी मुद्दे पर अपने विचार रखती हैं जिसकी चर्चा होने लगती है और कई बार उनके विचार विवाद में बदल जाते हैं। हाल ही में कंगना रणौत ने देश का नाम बदलने की बात कह दी है। कंगना ने इच्छा जताई है कि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर देना चाहिए। इंडिया नाम ब्रिटिश लोगों ने रखा था और ये गुलामी की पहचान है।

‘इंडिया’ नहीं ‘भारत’ हो देश का नाम

कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने भारत और इंडिया के बीच का फर्क बताया है। भारत की परिभाषा बताते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘ये एक संस्कृत शब्द है। भ से भाव, र से राग और त से ताल का अर्थ निकलता है। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने लिखा, ‘भारत तभी आगे बढ़ सकता है जब वो अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति में विश्वास कर उसी के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही कंगना ने सभी से गीता, वेदों और योग से जुड़ने की अपील की।

कंगना रणौत का कहना है कि, ‘ब्रिटिश लोगों ने इंडिया नाम रखा था जब हम उनके गुलाम थे। ये नाम भी उसी गुलामी का प्रतीक है।हर नाम का मतलब होता है और ब्रिटिश ये बात जानते थे इसलिए उन्होंने ना सिर्फ जगह के नाम ही दिए बल्कि लोगों और ऐतिहासिक इमारतों को भी नाम दे दिया। ऐसे में इस नाम को बदल देना चाहिए और इसे सिर्फ भारत ही रहने देना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि हम उसी सम्मान को वापस पाएं।  जब हम अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ेंगे तभी भारत का भी विकास होगा’।

बता दें कि योग दिवस के मौके पर भी कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर इसकी खासियत बताई थी साथ ही कहा था कि योग से ही उनके माता पिता को बहुत आराम मिला। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं थी जिसमें उनके माता पिता योग करते नजर आ रहे थे। इन पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘हर कोई जानता है कि मैंने कब और कैसे योग करना शुरू किया लेकिन कोई नहीं जानता होगा कि मैंने अपने पूरे परिवार को कैसे इसकी आदत डलवाई। अब मेरा पूरा परिवार योग नामक इस वरदान और आशीर्वाद का नियमित रूप से पालन करता है।’