Johnny Depp-Amber Heard Case : एक बार फिर से कोर्ट जा सकती हैं एम्बर हर्ड – एक्ट्रेस के वकील ने कहा 80 करोड़ देने में असमर्थ

273
Johnny Depp-Amber Heard Case
Johnny Depp-Amber Heard Case

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के मानहानि केस का फैसला आ चुका है। इस मामले पर फैसला सुनाते हुए जूरी ने एम्बर को 116 करोड़ रूपए डेप को देने के लिए कहा था। अब कोर्ट के इस फैसले पर पहली बार एम्बर के वकील का बयान सामने आया है। एम्बर इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है। उनके वकील ने गुरुवार की सुबह खुद इसकी घोषणा की। उनके वकील ने कहा, ‘एम्बर जॉनी डेप को दिए गए हर्जाने में 80 करोड़ के भुगतान करने में असमर्थ हैं।’

वकील ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘अदालत में कई चीजों की अनुमति दी गई थी जिनकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी, जिसकी वजह से जूरी भ्रमित हो गई।’ इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या हर्ड हर्जाने में 80 करोड़ का भुगतान करने में सक्षम होंगी? इस पर उन्होंने नहीं में जवाब दिया।

ब्रेडहोफ्ट ने बताया कि साल 2020 में यूके कोर्ट ने डेप को घरेलू हिंसा समेत 12 मामलों में दोषी पाया था, लेकिन उन्हें यहां की अदालत में इसे बताने की अनुमति नहीं मिली थी। उन्होंने आगे बताया कि इस केस में उनके पास कई सबूत थे जिन्हें पेश नहीं होने दिया गया। जबकि वह सबूत यूके वाले केस में शामिल थे। वकील ने बताया कि एम्बर ने यूके में यह केस जीता था।