जावेद अख्तर मानहानि केस में कोर्ट में दोबारा नहीं पहुंचीं कंगना रनौत -अदालत का आदेश अगली सुनवाई में शामिल हों अभिनेत्री, वर्ना जारी होगा अरेस्ट वारंट

198

बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि केस में आज एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना था। हालांकि कंगना की तबीयत खराब होने की वजह से वह कोर्ट में अपनी मौजदगी दर्ज नहीं करा पाईं। एक्ट्रेस की अनुपस्थिति को लेकर कोर्ट ने कहा कि यदि अगली तारीख 20 सितंबर को कंगना पेश होने में असफल रहती हैं, तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा।

20 सितंबर को है कोर्ट की अगली सुनवाई
गौरतलब है कि कंगना के खिलाफ बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया हुआ है। आज कोर्ट में इस केस की सुनवाई थी। जावेद अख्तर कोर्ट में मौजूद रहे, वहीं कंगना नदारद रही। इस मामले में कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया कि एक्ट्रेस की तबियत ठीक नही हैं। इसके साथ ही वकील ने कोर्ट से कंगना की पेशी से छूट देने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और अगली तारीख को कंगना को कोर्ट में पेश होने को कहा। कोर्ट ने कंगना को वार्निंग देते हुए कहा कि आने वाली तारीख को कंगना कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा।

बीते हफ्ते कंगना रनौत के उस याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दर्ज किये गये मानहानि केस को रद्द करने की अपील की थी।

जानिए क्या है मामला
मालूम हो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का आरोप लगाया था। उस दौरान कंगना रनौत ने सार्वजनिक तौर पर कई दिग्गज कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का नाम लिया था। कंगना ने जावेद अख्तर का भी नाम लिया, जिसके बाद गीतकार ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था। अब यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में है जहां।