देश में आग लगाने वाले गुब्बारे आने से भड़का इस्राइल – हमास शासकों के हथियार डिपो को निशाना बनाकर कर दी बमबारी, फिर बढ़ा तनाव

239

इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार फिलिस्तीन के आतंकियों द्वरा आग लगाने वाले गुब्बारे से हमला करने के बाद इस्राइली सैनिकों ने भी गाजा पर एयरस्ट्राइक कर दिया है। हालांकि इस हमले किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि सप्ताह के अंत में सीमा पर हुई झड़पों के बाद से ही तनाव बढ़ने की आशंका लग रही थी। इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि खान यूनिस में हमास के हथियार निर्माण स्थल के साथ-साथ जबालिया में आतंकी सुरंग के प्रवेश द्वार पर लड़ाकू विमानों द्वारा हमला किया गया है।

बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त को जैसे ही सैकड़ों लोग गाजा और इस्राइल के बीच बाड़ की दीवार के पास पहुंचे दोनों प्रांतो में झड़प बढ़ गई।  प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने एक इजरायली स्नाइपर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद हिंसा और बढ़ गई।