कीव में फिर से काम करना शुरू करेगा भारतीय दूतावास

400
Indian Embassy in Kyiv

यूक्रेन में बंद चल रहा भारतीय दूतावास जल्द खुलने वाला है। कीव के बाहर दूतावास 17 मई से फिर से काम शुरू करेगा। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह सूचना जारी की है। 13 मार्च से भारतीय दूतावास अस्थायी रूप से पोलैंड के warsaw से काम कर रहा है। कई पश्चिमी देशों के यूक्रेन की कैपिटल कीव में अपने embassy दोबारा खोलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। 26 फरवरी को लांच ऑपरेशन गंगा के तहत 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के बाद दूतावास को warsaw ले जाया गया था।