उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा और मध्य प्रदेश के मदरसों में भी राष्ट्रगान गाना हो सकता है अनिवार्य

271
National Anthem to be mandatory in Madarsa

हरियाणा के सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है, सरकार ने इसके संकेत दिए है, राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल कहा, ‘इसमें कोई नुकसान नहीं है। राष्ट्रगान हर जगह गाया जाना चाहिए, चाहे वह मदरसा हो या स्कूल। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’

मध्य प्रदेश में भी राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने कि अटकले है. राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की तरह के फैसले लेने पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान हर जगह गाया जाना चाहिए.

बताते चले कि यूपी सरकार ने गुरुवार से मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया है, जिसके बाद ऐसे संकेत सामने आए हैं। यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार SN पांडे ने गत 9 मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया। पांडे ने आदेश में कहा है कि पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नए शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से कक्षा 9 की नई इतिहास की किताब वापस लेने की मांग की थी, जिसमें 1947 में देश के विभाजन के कारणों में कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण की नीति का भी उल्लेख है। इस पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल बोले, “आप इतिहास को suga-coated नहीं बना सकते। जब किताब कई चीजों पर कांग्रेस को श्रेय देती है, तो गलतियों को भी उजागर किया जाएगा। देश के विभाजन को स्वीकार करना एक गलती थी और इसका उल्लेख मिलेगा।”आपको बता दें