20 अगस्त को एशिया कप 2022 से पहले NCA में होगा इंडियन टीम का फिटनेस टेस्ट

213
india cricket team
india cricket team

एशिया कप 2022 के लिए BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले ही इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. अब इंडियन टीम इस कप के लिए UAE रवाना होने की तैयारी में है. लेकिन इस दौरे से पहले टीम के सभी प्लेयर्स को NCA में अपनी फिटनेस को साबित करना होगा. BCCI ने रोहित शर्मा और उनकी टीम को इस फिटनेस टेस्ट के लिए 20 अगस्त तक NCA पहुंचने को कह दिया है. यह टेस्ट सभी के लिए अनिवार्य है.

एशिया कप का आगाज़ 27 अगस्त से होगा और इंडिया 28 अगस्त यानी रविवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया 23 अगस्त को UAE रवाना होगी.

एशिया कप में भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.