भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, आज 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से 3623 लोग संक्रमित

323
India corona cases today
India corona cases today

दुनिया के अन्‍य देशों की तरह भारत में भी कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 327 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5,90,611 हो गई है. इसके अलावा ओमिक्रॉन के भी नए मामले बढ़कर 3,623 हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस वेरिएंट से संक्रमित अब तक 1,409 मरीज ठीक हो चुके हैं.

एक्सपर्ट का मानना है कि तीसरी लहर का पीक फरवरी महीने में आ सकता है. बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है. एक हफ्ते पहले तक जो केस 22 हजार के आसपास थे, वो महज एक हफ्ते में 7 गुना बढ़कर डेढ़ लाख के पार हो गए हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 40,863 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,44,53,603 हो गई है.

ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी जारी
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के 3,623 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्‍ट्र इस ल‍िस्‍ट में सबसे आगे है, जहां ओमिक्रॉन के 1009 केस पाए गए हैं. महाराष्‍ट्र इसी के साथ पहला ऐसा राज्‍य बन गया है, जहां एक हजार से ज्‍यादा ओमिक्रॉन केस पाए गए हैं. महाराष्‍ट्र के बाद देश की राजधानी द‍िल्‍ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्‍यादा 513 केस पाए गए हैं.