भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी पटखनी, अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ..

120

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत ली है। 4 मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने भी लगभग दो दिन तक बल्लेबाजी की और 571 रन बनाए। पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर दूसरी पारी में 175 रन बनाए। इसके बाद दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों ने यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया।

टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई

इसी के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनने के साथ ही, लगातार छठीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के चक्र में यह भारत की आखिरी सीरीज थी। इसमें जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here