Ind vs NZ, 1st Test, Day 1: भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला – कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा पहला मुकाबला

    365
    DAY - 1 SCORE

    तीन मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें टेस्ट के दंगल में आमने-सामने हैं. पहला मैच आज यानी 25 नवंबर गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. भारत ने टी20 सीरीज में 3-0 से न्यूजीलैंड का सफाया किया था.

    टीम इंडिया इसी लय को खेल के लंबे प्रारूप में जारी रखना चाहेगी. इस मैच में विराट कोहली नहीं है. उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी आराम दिया है. भारत ने इस मैच में तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी दो स्पिनर, एक स्पिन ऑलराउंडर और दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया है.