इमरान खान ने बताया पाक का संकट, कैंसर की बीमारी में डिस्प्रिन की दवा जैसा होगा IMF का कर्ज़..

886
imran khan and shahbaz sharif
imran khan and shahbaz sharif a

पाकिस्तान एक तरफ IMF का लोन पाने के लिए सभी शर्तें मानने को तैयार है और घुटनों पर आ गया है वहीं इमरान खान लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं और तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं अब उनका कहना है कि आईएमएफ का लोन भी पाकिस्तान के संकट को दूर नहीं कर सकेगा डोंकी रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि IMF का लोन तो कैंसर की बीमारी में डिस्प्रिन की दवा लेने जैसा है पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि IMF के कर्ज से पाकिस्तान को तत्काल राहत ही मिलेगी लेकिन लंबे समय में इससे देश पर कर्ज बढ़ेगा ही और इससे निपटना आसान नहीं होगा।

पाकिस्तान लगातार आर्थिक दलदल में फंस रहा

दरअसल इस बीच इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है और उनके लाहौर के समान पार्क स्थित घर के बाहर हजारों समर्थकों का जमावड़ा है माना जा रहा है कि खान की गिरफ्तारी प्रदेश हिंसक माहौल हो सकता है इमरान खान ने इस बीच सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इमरान खान को राजनीतिक से बाहर करने के लिए देश को बर्बाद मत करो इस दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान के हालात की तुलना श्रीलंका से उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आर्थिक दलदल में फंस रहा है और हालत श्रीलंका जैसे भी हो सकते हैं।