झोलाछाप डॉक्टरों का क्लिनिक बंद , स्वास्थ विभाग विभाग ने मारे छापे

550
Ministry Of Health

शनिवार को स्वस्था विभाग ने 11 क्लिनिक पर छापे मार कर , उनको पूरी तरीके से बंद दिया। इस बात से आम जनता के बीच खलबली मच गयी है। इन क्लिनिक को सख्त आदेश है की अगर क्लिनिक दुबारा खुले मिले तो इनपे सख्त कार्यवाही होगी।

स्वास्थ विभाग का दावा है की इन क्लिनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। डिप्टी CMO डॉ. एपी सिंह ने मीडिया को बताते हुए कहा की आम आदमी के स्वास्थ से खेलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। अभी जितने भी अवैध क्लिनिक चल रहे उनके खिलाफ निर्देश जारी कर दिए गए है।

CHC प्रभारियों ने किया शिकायत

करीब दो महीने पहले CHC प्रभारियों ने डिप्टी CMO के पास शिकायत दर्ज़ करवाई। इस शिकायत पर स्वास्थ विभाग ने उन सभी अवैध क्लिनिक से जवाब माँगा .लेकिन संतोष जनक जवाब न मिलने पर शनिवार को डिप्टी CMO डॉ. एपी सिंह ने कार्यवाही कर के 11 क्लिनिक पर छापा मार कर बंद करवाया। बाकि बचे हुए अवैध क्लिनिक को निर्देश जारी कर दिया गया।