संयुक्त अरब अमीरात में राष्ट्रपति के निधन के चलते आईफा अवार्ड्स स्थगित

413
IIFA postponed

UAE की राजधानी अबू धाबी में होने जा रहे IIFA Awards 2022 को पोस्टपोन कर दिया गया है। असल में , यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के शोक के चलते वहां 40 दिनों के शोक का ऐलान हुआ है। इसके कारण 20-21 मई 2022 को राजधानी में आयोजित होने वाले IIFA अवॉर्ड को स्थगित कर दिया गया है। इवेंट की नई डेट आ गई हैं। इवेंट का आयोजन अब 14-16 जुलाई को होगा।