असम में भीषण बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति, दीमा हसाओ के 12 गांवों में भूस्खलन, अबतक 4 लोगो की मौत

326

असम में लगातार भीषण बारिश के चलते जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, राज्य के दीमा हसाओ में भारी वर्षा से 12 गांवों में भूस्खलन आने की खबर है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से कई रिहायशी व वाणिज्यिक बिल्डिंग्स को क्षति पहुंची है ।

अधिकारियों ने बताया की यह स्थिति असानी चक्रवात के कारण उत्त्पन हुइ है। दीमा हसाओ के हाफलोंग में तो भूस्खलन की वजह से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। कई और इलाकों में सड़कें बहने की घटनाएं सामने आई हैं। दीमा हसाओ की उपायुक्त नाज़रीन अहमद ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को यात्रा से बचने को कहा है, क्योंकि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इससे सड़कों की हालत खराब है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अब तक छह जिलों- कछार, धेमाजी, होजई, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, नगांव और कामरूप (मेट्रो) के 94 गांवों के कुल 24,681 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।