जेब में नहीं है डेबिट कार्ड तो भी कर सकेंगे पेमेंट, IDFC BANK लाने जा रहा नई सुविधा

194

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेफपे सुविधा लॉन्च करने वाला है. इस डिजिटल सुविधा के जरिए ग्राहक बिना संपर्क किए ही अपने स्मार्टफोन के जरिए प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल द्वारा मान्य नीयर फील्ड कॉन्युनिकेशन  पर भुगतान कर सकते हैं. सेफपे के जरिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मोबाइल ऐप में ही NFC को शामिल किया जाएगा, जिसके जरिए बैंक द्वारा जारी डेबिट कार्ड से सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है. इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कार्ड रखने वाले ग्राहकों को न तो पीओएस मशीन छूना पड़ेगा और न ही कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. यह प्रक्रिया संपर्क रहित होने के साथ-साथ तेज और सुरक्षित भी होगी.

यह इस तरह की पहली ऐसी तकनीक है, जिसे मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा जा रहा है. सेफपे के फीचर्स का सफल परीक्षण किया गया है और इसे वीज़ा द्वारा मान्यता दी गई है. अगले एक सप्ताह में यह बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

सेफपे के जरिए 2,000 रुपये प्रति लेन-देन तक का भुगतान किया जा सकता है और इसकी दैनिक सीमा 20,000 रुपये तक की है. इसके जरिए रोजमर्रा की खरीददारी को सरल बनाया जा सकता है.