रोहित, पंत और अश्विन को मिली आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ 2021 में जगह

245
ICC test team of 2021
ICC test team of 2021

आईसीसी ने साल 2021 की पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें भारत के तीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है. केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है. आईसीसी ICC की टेस्ट टीम में भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ी हैं. वहीं न्यूजीलैंड के दो, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है. भारत ने साल 2021 में टेस्ट में कमाल किया था. उसने 13 टेस्ट में आठ जीते थे. केवल दो हारे और तीन बराबरी पर छूटे थे. इसी का नतीजा है भारत के तीन खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल हैं.

आईसीसी की टेस्ट टीम में पाकिस्तान से हसन अली, फवाद आलम और शाहीन अफरीदी, श्रीलंका से दिमुथ करुणारत्ने, ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड से जो रूट को जगह मिली. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन के अलावा काइल जैमीसन टीम का हिस्सा रहे. पाकिस्तान ने भी पिछले एक साल में टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया है. टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम में भी उसका दबदबा रहा. वहीं भारत की बात करें तो साल 2021 में केवल टेस्ट में ही वह बेस्ट रहा. टी20 और वनडे टीम में उसके एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई.