COVID-19 टेस्टिंग नहीं बढ़ाने को लेकर AAP सरकार के आरोप पर गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

310

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय शहर में कोविड-19 जांच की संख्या नहीं बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव बना रहा है. वहीं, मंत्रालय ने इस आरोप को निराधार बताया है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस आरोप का खंडन किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के लिए जांच की संख्या नहीं बढ़ाने का दिल्ली सरकार पर दबाव बना रहा है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 स्थिति में उल्लेखनीय सुधार जांच और अन्य नियंत्रण उपायों के कारण संभव हुआ है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के 27 अगस्त, 2020 की तिथि को लिखे पत्र में लगाया गया आरोप कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दिल्ली में जांच की संख्या को नहीं बढ़ाने का दबाव बना रहा है, गलत और निराधार है.”

मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट के बाद जैन ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अधिकारी गृह मंत्रालय के इस संदेश का अनुपालन करेंगे. मुझे यकीन है कि अधिकारी, जो गृह मंत्रालय के दबाव का हवाला देते हुए परीक्षण बढ़ाने के लिए अनिच्छुक थे, दिल्ली में तुरंत जांच बढ़ाएंगे.”

जैन ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मरीजों की पहचान करने और उन्हें पृथक करने के लिए अधिक से अधिक जांच करने की नीति पर काम कर कोरोना वायरस को काबू किया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद ही दिल्ली में प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ी थी और जून के मध्य तक लगभग चार हजार जांच हो रही थी और बाद में यह संख्या प्रतिदिन लगभग 18,000-20,000 तक हो गई.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस तरह का आरोप कि गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार पर दिल्ली में जांच की संख्या नहीं बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है, पूरी तरह से निराधार है.” इससे पहले सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को संबोधित पत्र में आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय शहर में कोविड-19 के लिए जांच की संख्या 40,000 तक बढ़ने से रोकने के वास्ते, ‘‘हस्तक्षेप कर रहा है और दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव बना रहा है.”

जैन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) द्वारा तैयार एक नोट उन्हें और मुख्यमंत्री को नहीं दिखाया गया था. उन्होंने कहा, “हमें बताया गया था कि गृह मंत्रालय के दबाव में दिल्ली सरकार के अधिकारियों द्वारा नोट को तैयार किया गया था.” दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और जांच की संख्या प्रतिदिन 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने का फैसला किया था.