Google Pay : किसी के अकाउंट में 10000 तो किसी के अकाउंट में 18000 , अपने चेक किया अकाउंट

132
Google Pay : किसी के अकाउंट में 10000 तो किसी के अकाउंट में 18000 , अपने चेक किया अकाउंट

गूगल पे (Google Pay) ने किसी के अकाउंट में 1000 डॉलर तो किसी के अकाउंट में 10000 डॉलर क्रेडिट कर दिए। पैसा पाकर उपयोगकर्ता काफी खुश नज़र आये। लेकिन ये खुशी सिर्फ चंद सेकंड के लिए ही थी। गलती का पता लगते ही गूगल ने उसे वापस ले लिया।

दरसल मामला अमेरिका की कंपनी गूगल पे का है , जब उसने कई लोगो के अकाउंट में 1000 से लेकर 10000 डॉलर तक क्रेडिट कर दिए। अमेरिका के एक प्रत्रकार ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की “ऎसा लग रहा है की गूगल पे मुफ्त में पैसे दे रहा है , आगे बताते हुए कहा की जब मैंने अपना गूगल पे अकाउंट खोला तो देखा उसके रिवॉर्ड में 46 डॉलर है ” आगे उन्होंने सबको कैसे चेक करना ये भी बताया।

जब गूगल पे को इस गड़बड़ी का पता चला , उन्होंने फ़ौरन सारे पैसे वापस ले लिए और उसेर्स को एक ईमेल सेंड किया जिसमे लिखा है की ये एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ है , जिनलोगो के अकाउंट में ये पैसे क्रेडिट हुए है उन्हें वापस ले लिया गया है , जिन्होंने इस पैसे को खर्च कर दिया है उन्हें ये पैसे लौटने पड़ेंगे।