देश भर में कुल सक्रिय मामले 35000, बीते 24 घंटों में 5880 केस मिले..

259
CORONA

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24-घंटों में कोविड-19 के 5,880 नए केस सामने आने के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। इस दौरान देश में कुल 14 मौतें दर्ज हुईं जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई। रविवार को कोविड-19 के 5,357 मामले दर्ज हुए थे।

जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,880 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश में चार-चार और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई। साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं।