सोने की चमक बढ़ी, चांदी के वायदा कीमतों में जबरदस्त तेजी, यहां जानें आज का नया भाव

183

शादियों के सीजन के पहले ही सोने चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. आज यानी शुक्रवार को गुड रिटर्न की वेबसाइड के मुताबिक, सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, वहीं चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज चांदी में 1400 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. 1 किलो चांदी के भाव 65 हजार रुपये है. भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद आज ताबड़तोड़ उछाल दर्ज किया जा रहा है.

सोने की आज की कीमतें: शुक्रवार को 22 कैरेट गोल्‍ड का भाव 43,380 वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 44,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज चांदी 1400 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

महानगरों में सोने का भाव
दिल्ली – 43,810 रुपये (22 कैरेट) – 47,800 रुपये (24 कैरेट)
मुम्बई – 43,380 रुपये (22 कैरेट) – 44,380 रुपये (24 कैरेट)
चेन्नई – 42,390 रुपये (22 कैरेट) – 46,210 रुपये (24 कैरेट)
कोलकत्ता – 44,300 रुपये (22 कैरेट) – 47,000 रुपये (24 कैरेट)

एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है.

दुनियाभर में मौजूदा हालात को देखते हुए विशेषज्ञों ने सोने में 52,000 से 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लक्ष्‍य रखा है. वहीं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2021 में गोल्‍ड 63 हजार रुपये के स्‍तर को भी पार कर सकता है. वैसे भी दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.