महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू: एक बार फिर लॉकडाउन की आशंका, रात 8:30 बजे बड़ा ऐलान कर सकते हैं CM उद्धव

    559

    महाराष्ट्र में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े आठ बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन को लेकर सीएम ठाकरे कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक और नागपुर हैं।

    वहीं पुणे में सात दिन तक बार, रेस्त्रां, होटल और धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 43,000 से ज्यादा मामले सामने आए, जो इस साल का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए पुणे में सख्ती बढ़ा दी गई है।