मशहूर ग़ज़ल गायक भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में हुआ निधन

196
bhupinder singh
bhupinder singh

“नाम गुम जाएगा” और “दिल धड़कना है” जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध गजल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार को अस्पताल में संदिग्ध कोलोन कैंसर और कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया। यह जानकारी उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी. आपको बता दे ग़ज़ल गायक 82 वर्ष के थे।
फिल्म इंडस्ट्री में अपने दशकों के लंबे सफर के दौरान गायक के ‘दो दीवाने शहर में’, ‘एक अकेला है शहर में’, ‘थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां’, ‘दुनिया छुते यार ना छुते’ और ‘करोगे याद तो’ जैसे गानों के लिए काफी पसंद किया गया।