प्रधानमंत्री मोदी ने NIIO संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ को किया संबोधित

266
PM addresses NIIO Seminar 'Swavlamban'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनआईआईओ (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए भारतीय सेनाओं में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य बहुत महत्वपूर्ण है।आत्मनिर्भर नौसेना के लिए प्रथम ‘स्वावलंबन’ (आत्मनिर्भरता) संगोष्ठी का आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए नए संकल्प लेने के इस दौर में 75 स्वदेशी तकनीक बनाने का संकल्प अपने आप में प्रेरणादायी है और उन्होंने विश्वास जताया कि यह बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. फिर भी उन्होंने कहा कि यह एक तरह का पहला कदम है। “हमें स्वदेशी प्रौद्योगिकियों की संख्या को लगातार बढ़ाने के लिए काम करना है। आपका लक्ष्य यह होना चाहिए कि जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाए, उस समय हमारी नौसेना अभूतपूर्व ऊंचाई पर हो।