सीरिया के उत्तर पूर्व में कार बम धमाके में 11 लोग घायल , 7 की मौत

318

सीरिया के उत्तर पूर्व में हुए एक कार बम धमाके में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।यह हादसा रास अल-ऐन शहर के एक औद्योगिक हिस्से में उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित कार कचरा भराव क्षेत्र में गिर गई। पूरा क्षेत्र तुर्की नियंत्रण में है और प्रांत में कट्टरपंथी तुर्की समर्थित आतंकी बेखौफ घूमते हैं।
इराक में विस्फोटक लगाते हुए धमाका, पांच आतंकी मरे।

बगदाद (सीरिया)। इराक में बम धमाके की तैयारी कर रहे कम से कम पांच आतंकवादी खुद ही उसका शिकार हो गए। इराकी सुरक्षा बलों ने बताया कि पांचों आतंकी एक कार पर विस्फोटक लगाने की तैयारी में जुटे थे।

इस दौरान धमाका हो गया और पांचों मारे गए। सुरक्षा बलों ने बताया कि यह धमाका इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (आईएस, रूस में गैरकानूनी रूप से प्रतिबंधित) के छिपने के स्थान पर इराक के पश्चिमी अल अनबर प्रांत में रुतबा शहर में हुआ।