कोरोना वैक्सीन पर मोदी के आश्वासन की डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने की तारीफ

259
WHO Chief
WHO Chief

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने कोरोना वैक्सीन को लेके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन की तारीफ की है। पीएम मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत कोरोना से लड़ रहे देशों की मदद के लिए अपनी टीका उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगा।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख गेब्रिएसस ने ट्वीट किया, इस महामारी को सिर्फ संसाधनों के आदान प्रदान के जरिये ही हराया जा सकता है। एकजुटता की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आपका शुक्रिया। मिलजुलकर अपनी ताकतों और संसाधनों के आदान प्रदान के जरिये ही कोरोना को हराया जा सकता है।

मोदी ने कहा था, पिछले नौ महीने से पूरी दुनिया इस बीमारी से जूझ रही है। कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं। भारत की टीका उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए किया जाएगा।