महाराष्ट्र में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर – फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

325
FIR FILES

हाल ही में इस साल देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण पाने वाले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल सुंदर पिचाई पर मुंबई में कॉपीराइट एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिल्म निर्देशक सुनील दर्शन ने महाराष्ट्र की एक अदालत के निर्देश पर सुंदर पिचाई समेत कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अपनी शिकायत में फिल्म निर्देशक ने कहा कि गूगल ने बिना कॉपीराइट के उनकी फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था को यूट्यूब पर अपलोड किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म अपलोड होने के बाद यूट्यूब पर कई यूजर्स उनके एक्सक्लूसिव कंटेंट को यूज कर रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

ऐसे में कॉपीराइट मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने अंधेरी ईस्ट एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 59 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एक वेबसाइट से बात करते हुए सुनील दर्शन ने बताया कि मेरी फिल्म जिसे मैंने कहीं भी अपलोड नहीं किया और ना ही दुनिया में किसी को भी बेचा है, उसे यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया। मैं पिछले कई सालों से यूट्यूब के खिलाफ जंग लड़ रहा हूं, लेकिन अभी तक मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के यूट्यूब पर अपलोड होने की वजह से इसे लाखों बार देखा गया, जिससे मुझे भारी नुकसान हो रहा है। मैं गूगल से इस फिल्म को अपने प्लेटफार्म से हटाने के लिए अनुरोध करता रहा और दर-दर भटकता रहा। लेकिन अंत में कोई भी प्रतिक्रिया ना मिलने पर मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा और मुझे अदालत का रुख करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश देते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। सुनील ने कहा कि इस मामले में एक अरब से ज्यादा बार कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ है और मेरे पास हर एक का रिकॉर्ड है। सुनील दर्शन अपने सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। साथ ही उन्हें इस मामले में समझौता करने में भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा हूं।

मामले में सुनील के वकील ने बताया कि फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था के राइट्स सुनील दर्शन के पास है। ऐसे में इस फिल्म को अपलोड करने का अधिकार सुनील को छोड़कर और किसी के पास नहीं है। सुनील दर्शन बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक रह चुके हैं। साल 2017 में उनकी आखिरी फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना रिलीज हुई थी। दर्शन ने इसी फिल्म को लेकर आरोप लगाया है कि उनकी जानकारी के बिना इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया।

वहीं, सुंदर पिचाई की बात करें तो गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ही केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का एलान किया था। इसके तहत कुल 128 लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया, जिसमें से 4 लोगों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इस दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को पद्म भूषण के लिए चुना गया।