अफगानिस्तान: अफगान-ईरान सीमा पर तेल टैंकर में धमाके से लगी आग, धूं-धूं कर जले 500 से अधिक ट्रक, सात लोग घायल

377

अफगानिस्तान के इस्लाम कला क्रासिंग पर तेल टैंकर में शनिवार को धमाका होने से अफगानिस्तान और ईरान सीमा पर आग की बड़ी बड़ी लपटें देख लोग दहशत में आ गए।

इस घटना में 500 से अधिक ट्रक जिनमें प्राकृतिक गैस और तेल भरा था वो जलकर भस्म हो गए। हादसे में सात लोगों के घायल होने की खबर है। हेरात प्रांत के गर्वनर वाहिद कताली ने बताया कि हादसा कैसे हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटिंग एयरक्राफ्ट की मदद ली जा रही है।

लपटें इतनी तेज और भयावह थीं कि राहत और बचाव दल के साथ एम्बुलेंस को घटना स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। हादसे की भयावहता देख अफगानिस्तान ने ईरान से आने वाली बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया।