सोशल मीडिया (Social Media) की दुनियां में आए दिन कुछ ना कुछ सुर्खियों में बना रहता है। इसी बीच बराक ओबामा (Barack Obama) की वाईफ मिशेल ओबामा (Michelle Obama) सुर्खियों का हिस्सा बनी हैं । पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा नेटफ्लिक्स पर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ दस्तक देने जा रही हैं। जल्द ही मिशेल अपना कुकिंग शो लेकर आ रही है। जिसके ज़रिए अब वो लोगों को खाना बनाने की मज़ेदार रैसिपीज़ शेयर करती हुई नज़र आएंगी।
NETFLIX पर आने वाले इस शो का नाम Waffles + Mochi रखा गया है जो 16 मार्च से दिखाया जाएगा। वहीं आपको बता ये एक चिल्ड्रेन फूड कुकिंग शो होगा। शो के एपिसोड्स लगभग 20 मिनट्स के होंगे। इस बात की जानकारी खुद मिशेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए सभी को दी है। मिशेल ने ट्विटर पर शो से अपनी फोटो शेयर की और शो से जुड़ी अपनी फिलिंग्स शेयर की है।
मिशेल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं ये बताते हुए काफी एक्साइटेड फील कर रही हूं कि 16 मार्च से आप सभी हमारे साथ जुड़ेंगे और इस शो को देखेंगे। मिशेल ने कहा कि बच्चे इसे पसंद करेंगे और एडल्ट्स भी इसे देखकर खुश होंगे। इस शो में काम करने की मेरी मंशा ये है कि हम बच्चों तक हेल्दी फूड पहुंचा सकें। काश इस तरह के शो उस वक्त आते जब मेरी बेटी छोटी थी। शेयर की गई तस्वीर को देखकर ये साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये शो बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। मिशेल के आस-पास तस्वीर में टॉयज़ और कार्टूंस नज़र आ रहे है।
बता दें कि शो का निर्माण हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन कर रहा है । इस कंपनी के मालिक मिशेल के पति बराक ओबामा ही हैं । साल 2018 में ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर मल्टी ईयर एग्रिमेंट पर साइन किया था ।