अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को है Onomatomania नामक बीमारी, सोते वक्त दोहराते हैं कविता

499
Naseeruddin shah

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में खुलासा किया कि वे ओनोमैटोमेनिया (onomatomania) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. अभिनेता ने कहा- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. ये एक मेडिकल कंडीशन है. आप डिक्शनरी में चैक भी कर सकते हैं. इस बीमारी में आप किसी एक शब्द या कविता को दोहराते रहते हैं. इसके पीछे कोई वजह नहीं होती. आप सोते वक्त भी ऐसा करते हैं. मैं जब सोता हूं तब भी इसी कंडीशन में होता हूं.

बता दें, बता दें कि नसीर की असली पहचान समानांतर सिनेमा था. सिनेमा की वो धारा जिसमें एक स्टार के लिए कम और एक्टर के लिए गुंजाइश ज्यादा होती है ‘निशान्त’ जैसी सेंसेटिव फ़िल्म से अभिनय का सफर शुरू करने वाले नसीर ने ‘आक्रोश’, ‘स्पर्श’, ‘मिर्च मसाला’, ‘भवनी भवाई’, ‘अर्धसत्य’, ‘मंडी’ और ‘चक्र’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय की नई मिसाल पेश कर दी. हाल ही में दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म गहराइयों में दिखाई दिए थे.

बता दें, अपने अभिनय से लोगों के दिलों में उतर जाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दो शादियां की थीं. आज आपको उनकी पहली पत्नी के बारे में बताते हैं. नसीर ने 19 साल की उम्र में खुद से 16 साल बड़ी मनारा सीकरी से शादी की थी. नसीरुद्दीन की पहली शादी सुरेखा की सौतेली बहन मनारा सीकरी से हुई थी. मनारा को प्रवीण मुराद के नाम से भी जाना जाता है.

जब ये बात नसीर के घर में ये बात पता चली तो वे आग बबूला हो गए. मनारा उम्र में बड़ी ही नहीं बल्कि शादीशुदा और एक बच्चे की मां थीं. किसी ने इस शादी के लिए हामी नहीं भरी. लेकिन नसीर पर मनारा का प्यार सिर चढ़कर बोल रहा था. उन्होंने किसी की ने सुनी और अपने घरवालों से बगावत करके शादी कर ली. शादी के एक साल बाद दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम हीबा शाह है. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया.

शादी के एक साल बाद ही मनारा और नसीर में अनबन शुरू हो गई और वे अलग रहने लगे. इसी बीच नसीरुद्दीन की मुलाकात रत्ना पाठक से हो गई. उन्होंने मनारा से तलाक ले लिया और फिर रत्ना से शादी कर ली. रत्ना से शादी के कुछ समय बाद ही नसीरुद्दीन की पहली पत्नी का देहांत हो गया.