फुटबॉल: प्रीमियर लीग में भी दिखने लगा कोरोना का कहर ,खिलाड़ी हो रहे है संक्रमित

385

यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फुटबॉल टूर्नामेंट पर इसका जबरदस्त असर दिख रहा है. इंग्लैंड की मशहूर घरेलू फुटबॉल लीग, प्रीमियर लीग से जुड़े क्लबों में खिलाड़ियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं और इसके कारण मुकाबले स्थगित हो रहे हैं. गुरुवार रात लेस्टर सिटी और टॉटनहम हॉटस्पर के बीच होने वाला मुकाबला भी इसके कारण स्थगित कर दिया गया है. लेस्टर सिटी के कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के कारण प्रीमियर लीग ने इस मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लिया है. इससे पहले टॉटनहम में भी संक्रमण के मामलों के कारण टीम के पिछले कुछ मुकाबले टाल दिए गए थे.