ब्लूमबर्ग के सर्वे में आया सामने भारत का GDP 9.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद

185

भारत की अर्थव्यवस्था मार्च में खत्म हो रहे मौजूदा वित्त वर्ष में पिछले अनुमान के मुकाबले ज्यादा तेजी के साथ बढ़ रही है. ब्लूमबर्ग के सर्वे में यह बात कही गई है. इसके मुताबिक, भारत की ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के इस वित्त वर्ष में 9.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. यह पिछले महीने के 9.3 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है और इसके पीछे तीसरी और चौथी तिमाही के लिए अनुमान में बदलाव करके 5.8 फीसदी और 5.3 फीसदी से क्रमश: 6 फीसदी और 5.8 फीसदी पर लाना है.

इसके साथ एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक गतिविधियों ने भी रफ्तार पकड़ी है. जहां ऑमिक्रोन वेरिएंट को रोकने के लिए कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, वहीं नीति बनाने वालों ने अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए accommodative नजरिये को बनाकर रखा है.