बांग्लादेश में अनुमान से अधिक रहा वर्ष 2020-21 का आर्थिक विकास

    165
    bangladesh economy
    bangladesh economy

    बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सेवा और विनिर्माण दोनों क्षेत्रों में सुधार के साथ वित्त वर्ष 2020-21 (जुलाई 2020-जून 2021) में 6.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बांग्लादेश के योजना मंत्री, एमए मन्नान ने बांग्लादेश ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों की घोषणा की.

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आर्थिक विकास पिछले वित्त वर्ष के लिए सरकार के 5.43 प्रतिशत के अंतिम अनुमान से अधिक है.

    प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 2,591 डॉलर हो गई, जो पिछले 2019-20 के वित्तीय वर्ष में 2,326 डॉलर दर्ज की गई. मंत्री ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद का वास्तविक आकार पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 416 अरब डॉलर हो गया.