भूकंप के तेज झटकों से हिला मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता, जानमाल के नुकसान कोई खबर नहीं

    616
    Alaska earthquake
    Alaska earthquake

    मणिपुर के उखरुल में रविवार देर रात करीब 1:34 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही, हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले 18 जनवरी को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही थी.

    पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.