डॉ. हर्षवर्धन बोले- अभी खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, किसी भी हालत में न बरतें कोताही

    241

    कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक बार फिर से चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है, इसलिए मामले काबू में आने तक कोई कोताही नहीं बरतें। 

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में जरूर मामले तेजी से कम हो रहे हैं लेकिन डेढ़ साल का हमारा अनुभव हमें बताता है कि हमें किसी भी परिस्थिति में ढील नहीं बरतनी चाहिए।  उन्होंने सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस परिस्थिति में हमें और ज्यादा  सावधान रहने की जरूरत है।

    महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीज
    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीज मिले हैं और एक मरीज़ की मौत हुई है। लगभग 3,400-4,000 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है। एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाई थी लेकिन उसके बाद भी उसको डेल्टा प्लस संक्रमण हुआ है।

    देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 37566 नए मामले
    बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 37,566 नए मामले सामने आए और 907 मरीजों की जान गई। 102 दिनों के बाद देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 40 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़ों की जानकारी दी। 

    देश में कोरोना के 37566 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,16,897 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई। पिछले 77 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं।

    कोरोना के सक्रिय मामले घटे
    कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,52,659 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 20,335 की कमी आई है। अभी तक कुल 40,81,39,287 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,68,008 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।