चीन के साथ जारी तनाव के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने किया LAC का दौरा, सीमा पर परखीं सेना की तैयारियां

    332

    भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत ने चीन से जारी तनाव के बीच मंगलवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का दौरा किया।

    उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के आस-पास चीन सीमा से लगने वाले इस संवेदनशील क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जनरल रावत ने सेना के जवानों का हौसला भी बढ़ाया।

    सेना ने बताया कि जनरल विपिन रावत ने सैनिकों के साथ संवाद किया, उनके उच्च मनोबल के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने सैनिकों से देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने कार्य में दृढ़ रहने का आह्वान किया।

    जनरल रावत का एलएसी के साथ सुमदोह सेक्टर का यह एक दिनी दौरा उस समय हो रहा है, जब पूर्वी लद्दाख में कई बिंदुओं पर मतभेद होने से भारत व चीन की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध बना हुआ है।

    सेना ने बताया कि इस दौरान स्थानीय कमांडरों ने सीडीएस को जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी।