एलन मस्क अच्छे आदमी हैं, पर ट्विटर पर नहीं लौटूंगा; डोनाल्ड ट्रंप

253

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने विवादित ट्वीट्स के चलते प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। अब ट्विटर में नेतृत्व बदल गया है और इस सोशल मीडिया कंपनी को एलन मस्क ने खरीद लिया है। ऐसे में इस बात की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं कि क्या लीडरशिप बदलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होगी। इस पर खुद डोनाल्ड ट्रंप ने ही जवाब दिया है और उनका कहना है कि वह ट्विटर पर नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि एलन मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद यदि उनके अकाउंट को बहाल किया जाता है तो भी वह वापसी नहीं करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा कि वह अगले 7 दिनों में अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर आएंगे। उन्होने कहा कि अब वह ट्रुथ सोशल के जरिए ही सोशल मीडिया पर रहेंगे। बता दें कि पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने का ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘मैं ट्विटर पर नहीं जा रहा हूं, मैं ट्रुथ सोशल पर रहूंगा।’ इसके साथ ही एलन मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदे जाने पर भी डोनाल्ड ट्रंप ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एलन मस्क ट्विटर में सुधार करेंगे। शायद इसीलिए उन्होंने इसे खरीदा है। वह अच्छे आदमी हैं, लेकिन मैं ट्रुथ सोशल पर ही रहने वाला हूं।’

दरअसल सोमवार को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर मे खरीद लिया है। कंपनी ने खुद यह जानकारी दी है। इसके बाद से ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। इस पर खुद पराग अग्रवाल का कहना है कि सभी चीजें एलन मस्क से बातचीत के बाद ही फाइनल हो पाएंगी। इसके अलावा ट्रंप की वापसी को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया। पराग अग्रवाल ने कहा, ‘एक बार डील क्लोज हो जाने के बाद, हम नहीं जानते कि प्लेटफॉर्म किस दिशा में जाएगा। मेरा मानना ​​है कि जब हमारे पास एलन के साथ बात करने का अवसर होगा, तो यह एक ऐसा सवाल है जिसे हमें उसके साथ जरूर उठाएंगे।’