Anurag Kashyap Birthday: डार्क सिनेमा बनाने वाला निर्देशक, अब बनाता हैं हर किस्म की फिल्में, समय के साथ बदलते अनुराग कश्यप

597
anurag kashyap birthday
anurag kashyap birthday

आज अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap Birthday) अपने 50 वा जन्मदिन मन रह हैं। अनुराग का जन्म 10 सितम्बर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उनके पिता यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में चीफ इंजीनियर थे. घर में शुरू से ही पढ़ाई को लेकर बेहतर माहौल था. ऐसे में अनुराग ने देहरादून और सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से अपनी शुरुआती शिक्षा ली. इसके बाद साइंटिस्ट बनने की चाह लिए वे दिल्ली आए और हंसराज कॉलेज में जूलॉजी के साथ ग्रेजुएशन में दाखिला लिया.

1993 में 5 हजार रुपये लेकर अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap Birthday), मुंबई आए थे और जल्दी ही जब उनके पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने कभी समंदर किनारे बीच पर रात बिताई तो कभी सड़क किनारे सोए। उस वक्त उन्होंने काफी कोशिश करके पृथ्वी थिएटर्स में काम ढूंढ लिया लेकिन पहले प्ले हमेशा के लिए अधूरा रह गया क्योंकि उसके निर्देशक की मौत हो गई थी।

अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap Birthday) की पहली फिल्म ‘पांच’ कई कारणों से रिलीज नहीं हो सकी. इसके बाद 2004 में वे ‘ब्लैक फ्राईडे’ लेकर आए. इसके बाद उन्होंने विभिन्न विषयों पर फिल्में बनाईं. उनकी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ आज भी सिनेप्रेमियों को आकर्षित करती है. कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके अनुराग हाल ही फिल्म ‘दोबारा’ लेकर आए थे. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म ‘कार्गो’ अक्टूबर में रिलीज होगी. इसके बाद ‘किल बिल’ और ’गुलाब जामुन’ भी इसी साल रिलीज करने की योजना है.